Breaking

Post Top Ad

मंगलवार, जून 30

मोदी सरकार का बड़ा कदम china की अर्थव्यवस्था में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक

भारत में मजबूत फैसले लेने वाली मोदी सरकार ने खुद को ड्रैगन कहने वाले चीन  को सबक सिखाते हुए चाइना द्वारा निर्मित 59 अप्लिकेशनो को पूरी तरह बैन कर दिया केंद्र सरकार का ये कदम ड्रैगन के लिए एक  बड़ा सबक है 

google image 
 आप को ज्ञात होगा पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की हिमाकत के बाद भारत ने भी चीन का आर्थिक बहिष्कार शुरू कर दिया है. भारतीय जनता में भी चीन के  द्वारा बनाए गए सामानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है चुन-चुन कर सरकार आर्थिक मोर्चे पर चीन को जवाब दे रही है, चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं.  भारत में चीनी कंपनियों के ठेके रद्द किए जा चुके हैं

google image 
 इसी कड़ी में कल भारत के प्रधानमंत्री ने 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया है. भारत चीन के तनातनी के बीच प्रधानमंत्री के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐसे कड़े फैसले सिर्फ मोदी ही ले सकते है इस फैसले से कांग्रेस के पूर्व संचार मंत्री मनीष तिवारी ने भी कुछ टिप्पणी की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल जो रही है अब भारत में  चीनी सामानों के बहिष्कार का असर दिखने लगा है

google image 
.चीन से आयात हुए माल की बड़ी-बड़ी खेप बंदरगाहों पर आकर कई दिनों से यूं ही पड़ी है. 22 जून के बाद  चीन से आए सामान को कोई लेने वाला नहीं है. सरकार की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. लेकिन, कारोबार से जुड़े लोग कहते हैं कि संकेत साफ है, चीन में बने सामानों की डिलीवरी अभी नहीं की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad