उतर प्रदेश में मथुरा सहित कई जगह हुए हॉल ही की घटनाओ को देखते हुए योगी सरकार ने कानून व्यवस्थ में बड़ा बदलाव किया है १४० एसएसपी रैंक के अधिकारियो का तबादला करते हुए लखनऊ में बड़ा फेर बदल मन जा रहा .
शुक्रवार को ही योगी सरकार ने 74 आईएस के तबादले किए थे। जिसमें आठ जिलों के डीएम भी बदले गए थे। साथ ही प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा की जगह 1988 बैच के आईएएस अरविंद कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।शनिवार को किए गए 140 एडिशनल एसपी के तबादलों में राजधनी लखनऊ के भी चार एएसपी शामिल है। इसमें हरेंद्र कुमार एएसपी ट्रांसगोमती, विकास चंद्र त्रिपाठी एएसपी पश्चिमी, सर्वेश कुमार मिश्र एएसपी पूर्वी और विनय कुमार सिंह एएसपी क्राइम नियुक्त किए गए हैं।
ये रही तबादले की पूरी लिस्ट
|
ये रही तबादले की पूरी लिस्ट |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें