Breaking

Post Top Ad

मंगलवार, जून 6

नूबिया ज़ेड17 मिनी भारत में लॉन्च, दो रियर कैमरे और 4 जीबी रैम हैं में जबर्दस्त स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है कंपनी ने नूबिया ज़ेड17 मिनी को भारत में लॉन्च किया है याद रहे कि इस साल अप्रैल में ही इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया था हालांकि, चीन में नूबिया ज़ेड17 मिनी के दो वेरिएंट लॉन्च हुए थे लेकिन भारत में सिर्फ 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाले वेरिएंट को पेश किया गया है चीन में नूबिया ब्रांड के इस फोन का 6 जीबी रैम व स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर वाला वेरिएंट भी पेश किया गया था
 Nubia Z17 Mini 
नूबिया ज़ेड17 मिनी
भारत में लॉन्च किया गया Nubia Z17 Mini 19,999 रुपये में 12 जून से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ, हैंडसेट के लिए कंपनी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन भी संभव है जो आज शाम 5 बजे शुरू होगी
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नूबिया ज़ेड17 मिनी में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन फुल एचडी स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है। 4 जीबी रैम वाले इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
नूबिया ज़ेड17 मिनी
 Nubia Z17 Mini 
नूबिया ज़ेड17 मिनी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर हैकैमरे की बात करें तो इस फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं ये अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं इसके अलावा नूबिया ज़ेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 2950 एमएएच की बैटरी दी गई 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad