बिजली के तारों से मुख्यमंत्री जी का बचाओ करते सुरक्षा कर्मी
5 साल से विकास की बातें करने वाले मुख्यमंत्री जब लखनऊ की गालियो में प्रचार करने के लिए कांग्रेस युवा राहुल गाँधी के साथ निकले तो नज़ारा कुछ ऐसा की किसी को भी मुख्यमंत्री जी की हालात देख कर विकास नजर आ जय उनके द्वारा किये गए विकास का सच उनके की सामने उन्हें महसूस हुआ उनकी सुर छा कर्मी बिजली के तारों से उनका बचाओ करते मैनेजर आयें क्या मुख्यमंत्री जी ने इसे महसूस किया होगा सैयद नही क्यों की राजनीति है साहब और राजनीति ने तो सब जायज़ है पता नही नेता लोग किस मुँह से विकास की बातें करते है लोग भूखों मार रहे रोज़गार नही है सड़कें बानी नही हैं और काम नही है लोगो के पास पर बात नेता जी लोग ऐसे बोलते है जैसे उत्तर प्रदेश की साड़ी जनता खुशहाली की जिंदगी जी रही हो ग्राउंड ज़ीरो रिपोर्ट पार्टी के पास सैयद ही हो इसकी सबसे बड़ी वजह नेताओं का आम जन मानुष से दूर रहना
वैसे अगर हम उत्तर प्रदेश में खटिया लुटाऊ पार्टी से हुए गड़बंधन की बात करे तो साफ़ है की कांग्रेस कुछ की इज़्ज़त बचने के लिए लिए मैदान में है सब को पता है की २०-२५ तक समिति रहने वाली पार्टी कुछ खाश नही कर पाएगी है मायावती जी का थोड़ा लॉस ज़रूर हो सकता है गर बीजेपी से प्रधान मंत्री जी ने जुनून के साथ मेहनत तो यक़ीनन कुछ फ़ायदा होने वाला है आगे तो उतार प्रदेश की जनता तै करने वाली है की उसे किसका साथ पसंद है पर इतना जरूर तै है इस बार का चुनाव शायद बीजेपी के लिए बड़ा महत्व रखता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें