ipl 2025, करुण नायर हुए रन आउट, अभिषेक पोरेल को ठहराया गया जिम्मेदार, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली - Viral india

Breaking

बुधवार, अप्रैल 16

ipl 2025, करुण नायर हुए रन आउट, अभिषेक पोरेल को ठहराया गया जिम्मेदार, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली

 

करुण नायर हुए रन आउट, अभिषेक पोरेल को ठहराया गया जिम्मेदार, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज, 16 अप्रैल को खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर एक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट का शिकार हो गए। ये मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था और करुण नायर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे थे। लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे करुण से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो खाता भी नहीं खोल सके।

करुण ने कुल 3 गेंदों का सामना किया और चौथी गेंद पर रन आउट हो गए। इस रनआउट के बाद सोशल मीडिया पर और मैदान पर मौजूद फैंस ने अभिषेक पोरेल को इसका दोषी ठहराया, लेकिन घटनाक्रम को ध्यान से देखा जाए तो अभिषेक इस पूरी स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं थे।


दरअसल, अभिषेक पोरेल ने एक शॉट खेला, जो बल्ले के किनारे से निकलकर पास खड़े फील्डर हसरंगा के पास गया। उस पल में करुण नायर रन के लिए निकल पड़े, लेकिन पोरेल गेंद की दिशा को नहीं देख सके और रन के लिए नहीं भागे। हसरंगा ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को संदीप शर्मा की ओर फेंका और करुण नायर रन आउट हो गए।

विश्लेषकों की राय:
कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी इस रन आउट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "अगर करुण नायर डाइव मार देते, तो शायद वो अपना विकेट बचा सकते थे।"

सोशल मीडिया पर करुण को "वन मैच वंडर" कहकर ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि एक समय पर उन्होंने तिहरा शतक (303*) बनाकर इतिहास रचा था, लेकिन उसके बाद से उनका करियर संघर्षों से भरा रहा है।

हालांकि, इस एक मुकाबले से किसी खिलाड़ी की काबिलियत को आंकना सही नहीं होगा। फॉर्म अस्थायी होती है, लेकिन क्लास हमेशा स्थायी रहती है – करुण नायर के समर्थक अब भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले मुकाबलों में वो दमदार वापसी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad