जिओ बिन्दास, गूगल अब नही करेगा आपकी जासूसी - Viral india

Breaking

बुधवार, जून 28

जिओ बिन्दास, गूगल अब नही करेगा आपकी जासूसी

आज सच में एक बड़ी खबर आपके लिए हो सकती है जैसा की आप सब को पता होगा गूगल हमारी हर एक ब्राउज़िंग को ट्रेस कतरा है और उसी के आधार पर हमे ऐड दिखता है मगर गूगल ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है यह इस साल के अंत में कभी भी जी मेल के फ्री यूजर्स के इन बॉक्स को स्कैन करना बंद कर देगा ऐसा वह टार्गेटेड एड्स को भेजने के लिए करता था गूगल बिज़नेस यूजर्स के लिए ऐसा नहीं करता था जो जी सुइट सर्विस को सब्सक्राइब करते थे मगर अब तक यह नियमित रूप से अपने फ्री यूजर्स के इन बॉक्स को स्कैन करता था ताकि उनको बेहतर टार्गेटेड एड्स दे सके इसके बाद यह उस जानकारी को हर उस चीज के साथ जोड़ देता था जो यह यूज़र के बारे में जानता था ताकि उनके लिए एडवर्टाइजिंग प्रोफाइल को बनाया जा सके
गूगल.कॉम

कंपनी का क्या है कहना

गूगल क्लाउड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डायने ग्रीन ने कहा कि कंपनी ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि यह जी मेल विज्ञापन को उस दिशा में ले आया है कि कैसे हम अन्य गूगल प्रोडक्ट्स के लिए पर्सनेलाइज एड्स करते हैं हालांकि गूगल जी-मेल में विज्ञापन दिखाना बंद नहीं करेगा ग़ौरतलब है कि कंपनी पहले से ही अपने सभी यूजर्स के बारे में जानकारी रखता है और उसे जी-मेल से अतिरिक्त संकेतों की जरूरत नहीं होगी शायद वे एड परफॉर्मेंस के लिए अपेक्षाकृत बेकार हो गए हैं

गूगल के पास अपने यूजर्स का इतना डाटा है कि अब उसे यूज़र के बारे में अतिरिक्त जानकारी की जरूरत नहीं है अभी तक जी-मेल के इन बॉक्स की स्कैनिंग से जी-मेल की ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ा है उसके 1.2 अरब यूजर्स हैं निश्चित रूप से ग्रीन ने इस बारे में अपनी घोषणा में कुछ नहीं कहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad