Breaking

Post Top Ad

मंगलवार, जून 20

व्हाट्सएप के नुकसान से वाक़िफ़ हैं, क्या फायदे जानते हैं इसके अगर नही तो ये पढ़े

आपका बेटा या बेटी व्हाट्सएप से चिपके रहते हैं इसे देख-देख कर आप भुनभुनाते रहे हैं तो ऐसा करना अब छोड़ दिया व्हाट्सएप के फायदे भी हैं जो आपके लाडले की तरक्की में सहायक हो सकते हैं बस इतना ध्यान रखिए कि अधिकता हर चीज की बुरी होती है


watsapp tips
whatsapp
शोध में बताए गए व्हाट्सएप के फायदे
दरअसल एक शोध में दावा किया गया है कि किशोर व्हाट्सएप ग्रुप पर अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं इससे कक्षा में बातचीत के बजाय अपने साथियों से करीबी संबंध बनाने में मदद मिल सकती है।

घंटों आभासी दुनिया में बिताते हैं युवा
शोध में पता चला है दुनियाभर के कई किशोर इस आभासी दुनिया में कई घंटे बिताते हैं खासतौर से शाम और रात को जब वे अपने कमरे में अकेले होते हैं। इस शोध का नेतृत्व करने वाले इजरायल में हैफा विश्वविद्यालय के एरी किजेल ने इस बात की जांच की कि युवा किस तरह से इस आभासी दुनिया का इस्तेमाल करते हैं

निजी बातें भी कर सकते हैं किशोर
शोध में 16 से 17 साल की उम्र के आठ युवाओं के दो समूहों व  14-15 उम्र वाले आठ युवाओं के दो समूहों को शामिल किया गया इनमें लड़के-लड़कियों की संख्या बराबर रही प्रतिभागियों ने क्लास व्हाटसएप ग्रुप से लिए संदेशों का विश्लेषण किया उन्होंने पाया कि व्हाटसएप ऐसी जगह है जहां वे निजी बातें कर सकते है

बंटवारे की सोच को तोड़ा है व्हाट्सएप

whatsapp news
image by google
यह शोध अध्ययन दिखाता है कि स्कूल में कक्षाएं एक निर्धारित समूह में बंटी होती हैं स्कूल में एक ही आयु वर्ग से दोस्ती होती है सामाजिक-आर्थिक साझा गतिविधियों या पढ़ाई लिखाई के आधार पर बच्चों को वर्गीकृत किया जाता है

आइकन औऱ इमोजी शारीरिक हाव-भाव से अच्छे
व्हाटसएप इस बंटवारे को तोड़ता है और एक ही क्लास तथा एक जैसे व्यवहार का समूह बनाता है अध्ययन में यह भी पता चला कि युवाओं का मानना है कि आइकन और इमोजी का इस्तेमाल शारीरिक हाव-भाव से ज्यादा अच्छा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad