Breaking

Post Top Ad

बुधवार, जून 28

गूगल का बड़ा धमाका अब ये सर्विस उसे कर सकते हैं बिना इंटरनेट

दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स जीमेल का इस्तेमाल करते हैं इसमें यूजर्स को कई फीचर्स दिए जाते हैं जीमेल में यूजर्स के पास हजारों ईमेल्स को सेव रखने का भी ऑप्शन होता है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब आपको अपना ईमेल चेक करना हो और इंटरनेट न चले ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा तरीका जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी जीमेल चला सकते हैं इसके लिए आपको 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे

जीमेल बिना इन्टरनेट कैसे यूज़ करे
जीमेल
इसके लिए यूजर्स को गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। इसका नाम जीमेल ऑफलाइन है इस एक्सटेंशन के जरिए यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप की मदद से आप कहीं भी बिना इंटरनेट के जीमेल आईडी को एक्सेस कर सकते हैं आपको बता दें कि आपके पुराने ईमेल्स आर्काइव हो जाते हैं ऐसे में उन्हें ऑफलाइन भी एक्सेस किया जाता है

Gmail Ofline एक्सटेंशन कैसे करें इंस्टॉल

1.इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाकर सेटिंग्स में जाना होगा सेटिंग्स में जाकर आपको more tool में जाना है फिर आप सबसे नीचे देखे  गेट मोर एक्सटेंशन्स लिखा मिलेगा 

gmail use without net
क्रोम स्कीन सॉर्ट 
2.गेट मोर एक्सटेंशन्स  पर क्लिक करें करने के बाद एक वेब पेज ओपन होगा उम्मीद है वह आपको जीमेल ऑफलाइन मिल जायेगा अगर नही मिलता तो आप राईट में देखे सर्च का बॉक्स बना होगा उसमे जीमेल ऑफलाइन लिख कर सर्च करे  
how too use gmail without internet
image by jagran.com
3.अब आप जीमेल ऑफलाइन देख पा रहे होंगे आपको ऐड टू क्रोम पर क्लिक करना है 1 मिनट में यह आपके ब्राउज़र में स्ट्राल हो जायेगा इसे इंस्टॉल करने के बाद आप बिना इंटरनेट के भी अपने ईमेल एक्सेस कर पाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad