Breaking

Post Top Ad

शुक्रवार, फ़रवरी 17

तमिलनाडु की गेम चेन्जर लेडी शशिकला की,किस्मत में लगाया सुप्रीम कोर्ट ने ;ताला। ..पढ़े पूरा सन्दर्भ

तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा भू चाल लाने वाली शशिकला आखिर आयें से अधिक सम्पत्ति मामले में आखिर ४ साल की जेल 

कैदी नंबर ९२३५ शशिकला 

अन्नाद्रमुख महासचिव बनने के बाद  मुख्यमंत्री का ख़्वाब देखने वाली शशिकला को  आखिर  कुर्सी तो नही मिली मगर  जेल ज़रूर नसीब  हुई 
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला सजा भुगतने के लिए बुधवार को बेंगलुरू जेल पहुंची. चेन्नई से कारों के एक काफिले के साथ बेंगलुरु के केंद्रीय कारागार पहुंचने के तुरंत बाद 59 साल की शशिकला को महिला सेल में बंद कर दिया गया.

जेल में में बनाएगी मोमबत्ती ,.

जेल में अपनी बची हुई तीन साल 10 महीने और 27 दिन की सजा काटेंगी. शशिकला को जेल में एक टीवी सेट, गद्दा और टेबल फैन दिया गया है. शशिकला को जिस सेल में रखा गया है, उसमें पहले से ही दो महिला कैदी हैं. शशिकला को जेल में तीन साड़ियां मिली हैं. शशिकला नटराजन  को  जेल में मोमबत्ती  बनने का काम दिया गया और खबर की  उन्हें  ५० रूपया रोज दिहाड़ी भी  मिलेगी 

बड़ी खबर मेरी नजर में. 


अब सोचने वाली बार ये है की आये से अधिक संपत्ति मामले में जेल गई सशिकला के वकील ने कहा है ही वो अब आगे  पुनर्विचार  याचिक दायर नही करेंगी  सजा पूरी करने के बाद  राजनीति में दोबारा से  तमिल की नई अम्मा  बनने वाली  क्या   प्रसाद यादव की तरह जेल से  शशिकला  क्या जेल से  पार्टी  नेतृत्व नही  सैयद तो तो सम्भव  हो की ऐसा न   क्यों  की हिंदुस्तान में तो संविधान से  नेता हैं साबित भी हुआ  है उत्तर  प्रदेश में  मुलायम सिंह सरकार ने राजा भैया को  जेल से निकलने के लिए रातों रात  कानून  तक बदल चुके  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad