उत्तर प्रदेश चुनाव |
- उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नए चेहरे का होना जरुरी सा हो गया है। .
2. दोस्तों मोदी जी के द्वारा की गई नोट बंदी का आसार आज सामान्य से नीचे वाले मासूम लोग बिना खाने के सोंने को मजबूर क्यों है।
3. उत्तर प्रदेश की राजनीति में काबिज़ समाजवादी सरकार सिर्फ लैपटॉप मोबाइल तक ही सीमित रही..
4. आखिर हम आम जनता किन सरकारों पर भरोषा करे और कब तक करे और कैसे करे। ....
क्यों नहीं हमारी सरकार कभी भी हमारे समाज ,प्रदेश ,वा देश के हित के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती है
सामाजिक दृष्टिकोड से अगर हम अपने समाज में सरकार की उपलब्धियेओ की बात करे तो मित्रो शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो सरकार की उपलब्धिओ को बता सके चाहे आप शैक्षिक छेत्र की बात करे या महिला सुरक्षा की बात करे या फिर सिस्टम में फ़ैल रहे भ्रस्टाचार की बात करे हर छेत्र में उथल पुथल मची पड़ी है
और ऐसे समय में आज लोग बात कर रहे है कि अच्छे दिन आ गए
अगर ऐसे दिनों को मित्रो आप अच्छे दिन कहते है तो माफ़ी चाहूंगा मुझे ऐसेअच्छे दिनों की जरुरत ही नहीं है
जय हिन्द।।।
जय भारत।।।।
वन्दे मातरम।।।।।
- उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नए चेहरे का होना जरुरी सा हो गया है। .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें