उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी बने वने कानपूर के विकास दुबे का आज सुबह परनी के नजदीक इनकाउंटर हो गया मगर पुलिस द्वारा किये गये इनकाउंटर पर कई तरह के सवाल उठ रहे
उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ जवानों को मार कर भागने वाला शातिर अपराधी और नेता विकास दुबे को मध्य प्रदेश के कानपूर लाते समय हुआ इनकाउंट
पिछले सात दिनों से जिस अपराधी को खोजने में कई स्टेट की पुलिस लगी हुई थीं उसे आखिर मध्य प्रदेश पुलिस ने कल सुबह उज्जैन में महाकाल मंदिर ने नज़दीक पकड़ लिया आपको बता दे की कोई राजनेता इसे सोंचा समझा सेलेंडर बता रहे
मगर मामला आज उस समय रंग पकड़ने लगा जब खबर आई की विकास दुबे का कानपूर के नज़दीक एक इनकाउंटर में मार दिया गया
|
twiter |
विकास दुबे
VikasDubeyEncounter पर आ रही जानकारी के बीच आईपीएस अमिताभ ठाकुर का एक दिन पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. है और कहा है की इस तरह हो सकता है विकास दुबे का इनकाउंटर
|
IPS-amitabh thakur |
दरअसल अमिताभ ठाकुर ने विकास दुबे के पकडे जाने के बाद एक ट्विट किया था आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिखा था
विकास दूबे का सरेंडर हो गया. हो सकता है कल वह UP पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करे, मारा जाये. इस तरह विकास दूबे चैप्टर क्लोज हो जायेगा, किन्तु मेरी निगाह में असल जरुरत इस कांड से सामने आई UP पुलिस के अन्दर की गंदगी को ईमानदारी से देखते हुए उसपर निष्पक्ष/कठोर कार्यवाही करना है
आईपीएस अमिताभ ठाकुर का यह ट्विट 450 से ज्यादा लोगो ने शेयर किया और 1000 से ज्यादा लोगो ने इस ट्विट को लिखे भी किया है
अमिताभ ठाकुर का ट्विट लाइक करने वाले लोग उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं की जिस विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले 7 दिन में पकड नही पाई उसे इस इस लिए मार दिया गया की कहीं बड़े राज ना खोल दे और यही बात अमिताभ ठाकुर ने अपने एक और ट्विट में भी लिखी थी
|
twiter amitabh thakur
|
कई सालो तक पुलिस विभाग में सेवा देने वाले अमिताभ ठाकुर ने इनकाउंटर के ठीक बाद एक ट्विट करते और सवाल करते हैं की आखिर पुलिस को इतनी जल्दी क्या थी आखिर विभाग किसे बचाने की कोशिश कर रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें