6 महीने तक फ्री 4जी डाटा, कॉल और एसएमएस सर्विस देने वाली कंपनी रिलायंस जिओ अब बेहद सस्ता 4जी मोबाइल फोन लेकर आई है।
VIRALINDIA1 |
Reliance Jio 4G Mobile Phone को कंपनी ने उन ग्राहकों के लिए पेश किया है जो महंगे 4जी हैंडसेट नहीं ख़रीद सकते। कंपनी के इस फीचर्स में वो तमाम फीचर्स दिए गए हैं एक 4जी मोबाइल फोन में होने चाहिए। यह अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल फोन है जो 4जी नेटवर्क पर काम करता है। Reliance Jio 4G Mobile Phone को 3 मार्च को लॉन्च कर इसकी सेल निकाली जा रही है। इस फोन को 999 1499 रुपए की कीमत वाले दो मॉडल में पेश किया गया है। Reliance Jio 4G Mobile Phone की सेल जिओ स्टोर, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर निकाली जा रही है।
Jio 4G Mobile Phone एक बेहतर आॅप्शन
भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास 4G मोबाइल फोन नहीं हैं। ऐसे में Jio 4G Mobile Phone उनके लिए एक 4जी मोबाइल फोन के रुप में अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह की पैड वाला फीचर्स फोन है जिसमें तमाम आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जिनकी बदौलत यूजर्स इंटरनेट सर्फ़िंग करने समेत कई सारे एप्स भी यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं Jio 4G Mobile Phone की उन पांच खास बातों के बारे में जिनकी वजह से यह आपके लिए एक बेस्ट आॅप्शन हो सकता है।
Jio 4G Feature phone models and price
1. जिओ Feature phone (2 MP camera) – Rs 999
इसके 999 रुपए की कीमत वाले वेरियंट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट में VGA कैमरा है। इसमें वाईफाई कनेक्टिविटी समेत 8GB की इंटरनल मेमोरी और 1800 mAH की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिओ इस 4जी मोबाइल फोन में सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
2. जिओ Feature phone (5 MP camera) – Rs 1499
रिलायंस जिओ के जी मोबाइल फोन के 1499 रुपए वाले वेरियंट ज्यादा फीचर्स दिए गए है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2300mAH की बैटरी दी गई है।
3 जिओ Feature phone के इन दोनों ही मॉडल में My Jio, Jio live TV, Jio video, Jio Music, Jio4g Voice एप्स प्रीइंस्टॉल्ड हैं।
4. जिओ Feature phone डिस्पले
इस 4जी मोबाइल में T9 keypad दिया गया है। हालांकि इसमें टच डिस्पले स्क्रीन नहीं।
5. Reliance Jio Feature phone Online Booking
Reliance Jio Feature phone Online Booking और सेल जिओ स्टोर, फ्लिकार्ट और अमेज़न पर की जा रही है।
ये जानकारी इंटरनेट से आधारित है जिओ officel कोई भी घोषणा नही हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें