Breaking

Post Top Ad

बुधवार, जुलाई 1

59 चीनी एप्स बैन होने पर आया नुसरत जहाँ नूरी का बेतुका बयान

जैसा की आप सब लोग जानते है कि भारत की मोदी सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया है जिस पर बवाल होना लाजमी है और होना ही था जैसा की हर दम होता आया है
Credit by google
क्यों की हमारे भारत  की राजनीती ही इस तरह की है इस कड़ी में TMC सांसद नुसरत जहाँ नूरी आ गई है उनका कहना है कि tiktok और अन्य एप्स बैन होने से भारत  में बेरोजगारी  आ जाएगी  जहाँ के इस बयान से जहां से बवाल  हो गया है वही उनको कुछ लोगो का सपोर्ट भी मिल रहा है वही कुछ लोगो ने उनके बयान की कड़ी निंदा भी की है जैसा की आप सब जानते है कि भारत और चीन के बीच सीमा अपनी चरम पर है उसी को आगे बढ़ाते हुए भारत की ताकतवर मोदी सरकार ने 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया है जिस नुसरत जहाँ जैन नूरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उनका कहना है कि tiktok और अन्य एप्स बैन होने से भारत में बेरोजगारी आ जाएगीं और उन्होंने की फैसले की तुलना नोट्बंदी से कर डाली और कहा कि इस सरकार ने इस फैसलों को आवेश में आकार लिया गया है  और साथ में ये भी कहा इससे लोगो का जीवन प्रभावित होगा और लोगो कि रोजी रोटी पर खतरा आ सकता है
Credit by googel
आप लोग तो जानते है की नुसरत जहां बंगला की मशहूर अभिनेत्री और बंगाल की राजनितिक पार्टी TMC की लोकसभा सांसद है वह सन 2019 के लोकसभा चुनाव में बसीरहाट से चुनाव लड़ा और जीता भी .भारत सरकार ने चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर चीन को एक बड़ा झटका दिया है, जिसमें टिक-टॉक (Tiktok) हैलो (Helo) समेत कई बड़ी कंपनियां हैं। भारत-चीन सीमा विवाद के बाद से ही टिक-टॉक को बंद करने की मांग चल रही थी। 
Credit by google 
भारतीय फैंस ने बेन पर खुशी जताई है। कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने टिकटॉक बैन पर अपनी राय रखी।  उन्होंने कहा, अगर आप स्वदेशी मूवमेंट चलाना चाहते हैं तो सरकार को चाहिए कि वे गूगल और नासा में मौजूद एनआरआई लोगों को बुलाएं ताकि वे ऐसी एप्स बना सकें जिससे भारतीयों के लिए रोजगार के मौके पैदा हो सकें. इससे हमें चीन के एप्स की जरूरत भी नहीं पड़ेगीनुसरत ने कहा  मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है और मैं इस फैसले को सपोर्ट करती हूं. लेकिन क्या सरकार के पास ऐसे लोगों के लिए बैकअप प्लान है


1 टिप्पणी:

Post Top Ad