Breaking

Post Top Ad

मंगलवार, दिसंबर 20

कही आप यो नही यूज़ करते trueCaller..

TrueCaller.. जिस से आपके दोस्त आने अपने या कोई भी जिसके पास है आपका मोबाइल नंबर रख सकता है आप पर नजर


 अगर आप इसे यूज करते हैं तो जानते होंगे, लेकिन इसके बारे में नहीं जानते तो यह एक ऐसा ऐप है जो आपके नंबर पर आने वाली काल की डीटेल्स बताता है. डीटेल्स में कॉलर का नाम, लोकेशन और प्रोफेशन बताता है. आमतौर पर इसके द्वारा ज्यादा जानाकारी तब मिलती है जब कॉल करने वाले के पास भी यह ऐप है और उसमें रजिस्टर कर रखा है.
True Caller ऐप ये भी कर सकता है शायद आप नहीं जानते होंगे
चाहे आप किसी से बात कर रहे हैं, ऑनलाइन हैं या ट्रू कॉलर ऐप पर हैं. इसकी जानकारी सिर्फ आपको नहीं बल्कि आपके दोस्तों को भी है. क्योंकि उनके पास भी अगर ट्रू कॉलर है और आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं तो वो ये पता लगा सकते हैं कि आपने आखिरी बार ट्रू कॉलर कब देखा था या कॉलिंग कब की थी.
यानी अगर आपने अपने दोस्त या जानने वाले को ये कहा कि मैने देखा नहीं था या मैं कहीं और था, तो आप झूठे साबित हो जाएंगे.
हालांकि ट्रू कॉलर ऐप में एक सेटिंग है जिसके जरिए आप इसे हटा भी सकते हैं, लेकिन यह डिफॉल्त ऑन रहता है. अगर जानकारी नहीं है तो इस तरह से आप पर आपके दोस्त नजर रख सकते हैं. ट्रू कॉलर पर भी व्हाट्सऐप जैसा लास्ट सीन और ऑनलाइन का ऑप्शन दिया गया है. अगर कोई ऑनलाइन है तो हरे रंग का डॉट होगा और अगर उसका फोन बिजी है या वो किसी से बात कर रहा है तो रेड डॉट बना होगा. अगर ऑनलाइन नहीं है तो आखिरी बार जब उसने ट्रू कॉलर चेक किया इसके बारे में आपको बताया जाता है.
इस फीचर के अलावा ट्रू कॉलर में कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे कॉल ब्लॉकिंग और स्पैम मार्क करने वाले फीचर्स. किसी की कॉल ब्लॉक कर सकते हैं किसी नंबर से कॉल आने पर उसे स्पैम मार्क किया जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि ट्रू कॉलर के डेटाबेस में लगभग 3 बिलियन लोगों के प्राइवेट नंबर हैं . कई बार इसके हैक होने की भी खबरे आई हैं और इसकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी के भी सवाल उठते रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी अनजान को आपके नंबर के जरिए आपकी पहचान जानने का इससे अच्छा फ्री साधन कोई नहीं है. क्योंकि इसके जरिए न सिर्फ फोन नंबर से जुड़े शख्स का नाम बताता है, बल्कि उसकी ईमेल आईडी और वो क्या काम करता है ये तक बता देता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad