Breaking

Post Top Ad

बुधवार, जून 21

Amazing,8 जीबी रैम और दो रियर कैमरे 128 रैम के साथ इस स्मार्टफोन का बड़ा धमाका

 दोस्तों नमस्कार एक बार फिर जोरदार खबर काफी इंतज़ार कई सरे लीक और रुमर के बाद आखिर वक़्त आया और वैन प्लस 5 लॉन्च हो गया इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में डुअल रियर कैमरा सेटअप क्वाल कॉम स्नपैड्रैगन 835 प्रोसेसर स्लिम प्रोफाइल 8 जीबी तक रैम बेहतर और डैश चार्ज शामिल हैं भारत में यह स्मार्टफोन आज से मिलना चालू हो जायेगा
oneplus 5 my opinian
ONEPLUS 5

वनप्लस 5 की कीमत
अगर हम वैन प्लस 5 के कीमत की बात करे तो करीब 31,000 रुपये से शुरू होगी अमेज़न इंडिया ने जानकारी दी है कि भारत में वनप्लस 5 की बिक्री 22 जून को शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी

वनप्लस5 कैमरा
सबसे बड़ी बात और सबसे ज्यादा इंतजार था तो  वो था का,कैमरा  कम्पनी ने दावा किया गया है कि वैनप्लस 5  में सबसे ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला डुअल कैमरा सिस्टम होगा 16 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएमएक्स398 सेंसर, एफ1.7  से लैस है  अगर हम बैक कैमरे की बात करे तो  20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है जो सोनी आईएमएक्स350 सेंसर और एफ/2.6  से लैस है यानी अगर  कम्पनी अपने दावों में खरी उतरती है तो वाकई कमाल की कैमरा क्वालिटी  मिलने वाली है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा फ्रंट कैमरे सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस दिया गया है

वनप्लस 5 फ़ीचर
वाकई कमाल के फिचुर्स  दिए गये हैं हैं वनप्लस 5 में  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर कंपनी ने बताया है कि यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सर्वाधिक 2.45 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देगा ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है वनप्लस 5 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो स्टोरेज और रैम पर आधारित हैं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज
ONEPLUS 5 LAUNCH
ONEPLUS5

वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में 3300 एमएएच की बैटरी है  जो थोडा कम लग रही वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करेगा यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है गुरिल्ला ग्लास 5 से लैस है ये स्मार्टफोन आप वीडियो में भी देख सकते हैं वीडियो में क्लीक करके



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad