हम रोज कई स्मार्टफोन देखते हैं कई रोज मार्किट में लॉन्च होते हैं मगर हम आज बात करने वाले हैं दुनिया के ऐसे कुछ स्मार्टफोन की जिनके बारे में जानकर आपकी आंखे खुली का खुली रह जाएगी जी हाँ दोस्तों आज हम बात करेंगे दुनिया के ऐसे पांच स्मार्टफोन की जिन्हें दुनिया के कुछ अमीर लोग ही खरीद और यूज़ कार सकते हैं उदाहरण के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्री की मालकिन नीता अंबानी. नीता के पास दुनिया का सबसे महंगा फोन है एक प्रमुख वेबसाइट ने दुनिया के टॉप 5 महंगे स्मार्टफोन के बारे में खुलासा किया है आप इन फोन की कीमत और फीचर जानकर दंग रह जाएंगे आइए आपको बताते हैं इन टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में जो की हमारी और आपकी सोंच से भी दूर हैं सबसे पहले बात करते है
iPhone 6 falcon Supernova pink diamond |
आईफोन 6 फाल्कोन सुपरनोवा पिंक डायमंड यह दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है लगभग दुनिया के सभी अमीर इंसान इस स्मार्टफोन को यूज करते हैं आपको सबसे पहलेे बता दें कि इस आईफोन को हैक नहीं किया जा सकता है इस आईफोन को पिंक गोल्ड और डायमेंड से बनाया गया है आपको बता दें कि इस स्मार्ट फोन का यूज भारत के सबसे आमिर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी करती हैं इस फोन की कीमत बाजार में करीब 300 करोड़ रुपये है अब आप समझ ही गये होने हमारी सोच से दूर क्यों है
iPhone 5 BLACK DIAMOND |
आईफोन ब्लैक डायमंड यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है इसकी कीमत बाजार में करीब 96 करोड़ रुपये है.इसे पूरी तरह डायमंड सोने और महंगे धातु से बनाया गया है आपको बता दें कि कंपनी ने केवल दो हैंडसेट ही ऐसे बनाए थे बस इस बात का खुलासा नही हो पाया की इसे यूज़ कौन करता है
iPhone 3G KING’S BUTTON |
आईफोन 3जी किंग बटन यह दुनिया का तीसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन है इसकी खासियत है कि इसे 18 कैरेट येलो गोल्ड और 6.6 कैरेट डायमंड से बनाया गया है इस फोन का होम बटन पूरी तरह से डायमंड से बना है हालांकि फोन में कोई खास फीचर नहीं है यह आईफोन का पुराना मॉडल है इसे बस महंगे धातु द्वारा डिज़ाइन किया गया है इस फोन की कीमत बाजार में 10 करोड़ रुपये के आसपास है
iPhone Princess Plus |
आईफोन प्रिन्सेस प्लस यह भी दुनिया की महंगे स्मार्टफोन में से एक है. इसकी खास बात यह है कि इसे हीरे और सोने से बनाया गया है इसके अलावा इस फोन को मशहूर डिज़ाइनर पीटर अलोइसन ने तैयार किया है हालांकि एप्पल के टेक्नोलॉजी के बारे में तो सभी जानते होंगे इसीलिए इसके फीचर के बारे में ज्यादा बताने की ज्यादा जरूरत नहीं है इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है
Vertue Signature Diamond |
वेरटुए सिग्नेचर डायमंड यह दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है. इसकी कीमत बाजार में 58.8 लाख रुपये है. इसकी कीमत के मुताबिक इस फोन में कोई खास फीचर नहीं है. इसे सिर्फ पूरी तरह प्लैटिनम और हीरे की चमक से आमिर व्यक्तियों के लिए बनाया गया है इस फोन की खास बात ये है कि इसे किसी मशीन द्वारा नहीं बल्कि हाथों की मदद से एसेम्बल गया है इसके अलावा लोग इस फोन को सिर्फ समाज में शो ऑफ़ के लिए खरीदते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें