akhilesh yadav |
उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के जनता से नागवार सवाल जवाब ....
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक युवा मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाते हैं कल एक जन सभा को संबोधित करते हुए जनता से सवाल कर रहे थे क्या आपको लगता है नरेन्द्र मोदी जी ने विकास किया और जनता का जवाब आ रहा था नहीं
अब श्री अखिलेश जी को कोई बताएगा की सर पिछले १५ साल से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी की सरकार ही रही है और जनता जिस तरह से नही बोल रही साफ़ साफ़ महसूस होता है की समझदार तो उत्तर प्रदेश के लोग हैं ही साथ मे अब होशियार भी हो गये हैं
वैसे मेरा एक सवाल मुख्यमंत्री जी से है की क्या बतायेगे कि उत्तर प्रदेश को उन्होंने ने सिवा बेरोजगारी के दिया क्या है कभी उत्तर प्रदेश को २४ घंटे बिजली नही मिली कभी उत्तर प्रदेश को गुंडाराज से राहत नही मिली आखिर दिया क्या है सिवा गुंडा राज और भ्रष्ट अधिकारियों के अपने हम उत्तर प्रदेश वासियों को
पर देखने वाली एक बात ज़रुर है की उत्तर प्रदेश के लोग आज भी उनकी जय जय कार कर रही है सायद अभी भी उनको लगता है की हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं इन बयानों के बाद की बच्चों से गलतियां हो ही जाती हैं
अंत में मैं इतना ही लिखना चाहता हूँ की
उत्तर प्रदेश का वही हॉल है की ...ख़्वाहिश है हमारी भी सुक की रात सोने की
फिजा में रंग देंगे हम बस कोई आईना दिखा दे ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें