क्या शशिकला बन पायेंगी तमिलनाडु की अगली .. अम्मा - Viral india

Breaking

सोमवार, फ़रवरी 6

क्या शशिकला बन पायेंगी तमिलनाडु की अगली .. अम्मा

कौन होगा तमिलनाडु का मुख्यमंत्री करीब करीब तस्वीर साफ....

खबर आ रही की अगली मुख्यमंत्री तमिलनाडु में  शशिकला जल्द ही बनने वाली हैं और पनीरसेल्वम ने तो इस्तीफ़ा भी दे दिया वजह चाहे जो भी पर एक कहावत तो सुनी ही होगी की राजनीति में सब जायजा है

कल तक स्वर्गीय जयललिता जी को सबसे ज्यादा खास रहने वाला पनीरसिल्वम आज किसी न किसी दबाव में आखिर टूट ही गया क्या ये राजनीति नही कही जाएगी और सबसे बड़ी राजनीति तो यही है की स्वर्गीय जयललिता जी की मौत आज भी एक सपना सा लगता है आज तक लोग ये सोचने पे मजबूर है की उनकी मौत सच में बीमारी से हुई या किसी राजनीति  का शिकार हुई तमिल की सबसे सशक्त महिला।

 जो भी अब तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की कल तक जो सशिकला का परिवार कोसो दूर रहता था उस परिवार की अब तमिलनाडु में क्या भूमिका होगी पर इतना ज़रूर तय है की तमिल  में बहुत कुछ बदले वाला है और इसका दूसरी राजनीतिज्ञ पार्टियाँ कितना लाभ उठा पाती हैं
होने  वाली मुख्यमंत्री सशिकला भी स्वर्गीय जयललिता जी के नक्शे कदम पर चल कर खुद को तमिल की अम्मा बना पति है या राजनीति बदलाव आने वाला है 

...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad