जनता रोती रहे सरकार सोती रहे वाह क्या बात है.. - Viral india

Breaking

सोमवार, जनवरी 23

जनता रोती रहे सरकार सोती रहे वाह क्या बात है..

जनता रोती रहे सरकार सोती रहे वाह क्या बात है....

दोस्तों मैं बात कर रहा उत्तर प्रदेश परिवाहन निगम की ...

खुद पर जब बीती तो सोचा चलो कुछ लिखते है मैं बात कर रहा कल मतलब दिनाक..17/11/2016 मुझे झांसी आना था तो मैं भी आम लोगो की तरह समझकर बस स्टॉप से परिवहन निगम को बस जिसका नंबर है up 93E6289 में बैठे गया सबसे आगे जैसे ही बस चली झकरकटी निकलते ही रुक गई उसके बाद एक एक कर के तीन रिक्सा रुके और उनमें सायद फुल की डलिया थी जो सब की सब बस में आगे लाद दी गई भाइयों अब कैसे कहु मेरे कपडे ख़राब हुए फिर भी शांत रहा फूलों की 10 डलिया लादने के बाद पैर रखने तक की जगह नही ड्राइवर से बोलने पर जवाब मिला हम तो लेकर जाएंगे आप चाहे तो उत्तर जाये  1000₹ के लिए जनता कैसे भी बैठे उन्हें क्या सरकार कहा देखती है भाई रास्ते में मिलने वाला चैकिंग स्टाप जैसे उनके जेब में हो 220 किलो मीटर के सफर में उन्हें ज़रा सा भी डर नही किसी का न स्टाप का न सरकार का न किसी का क्यों हम किराया देते हैं फिर भी सुकून से बैठ न सके किस बात का परिवाहन निगम की जनता पैसा देकर भी सुकून से न चल सके अगर आप के साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो आप इसे शेयर जरूर करे एक आम इंसान की तरह हम अपनी जुबानी लिखने का हक़ रखते हैं  आप भी वीडियो देखना चाहे तो लिंक नीचे है देख सकते है आपका मित्र एक आम परेशान इन्सान वीडियो अच्छा लगे तो siubscribe channal
https://youtu.be/ZP_BFuGZQsI



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad