पैसा लेकर कुछ यूट्यूब चैनल करते हैं मोबाइल का गुणगान - Viral india

Breaking

रविवार, नवंबर 6

पैसा लेकर कुछ यूट्यूब चैनल करते हैं मोबाइल का गुणगान

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही 
मेरा मकसद है कि सूरत बदलनी चाहिए ...bye shree atal Ji..

 दोस्तों मैं बात करूंगा यूट्यूब चैनल्स की जो अपने youtubure के साथ धोखा ही नही उनके बरगलाने का काम भी करते हैं 


बड़ी बड़ी स्पीच मोबाइल के बारे में बड़ चढ़ कर तारीफ और फिर आखरी में एक छोटी सी बात  ..में उसकी कमिया ख़तम कर देते हैं 

कभी देखा कोई ऐसा   वीडियो जिसमे कहा हो  चैनल ने की मेरे दोस्तों ये मोबाइल आप बिलकुल न ख़रीदे 

क्यों कहेंगे भाई इन लोगो को 5 स्टार होटल में खाना रहना और साथ में मोबाइल कंपनियां जेब जो गरम करती हैं 

इस लिए मेरे मित्रो आप खुद समझदार बनो आप तब तक कोई भी मोबाइल मत खरीदो जब तक  उसका रिजल्ट मार्किट से अच्छा न मिले 

वैसे आप सब ने देखा होगा  3 .4 यूट्यूब चैनल आपस में लड़ भी रहे इसी टॉपिक में पर भैया ये सब चैनल को मजबूत करने की एक सदिश है 

और आखरी में मेरे चार सब्द ध्यान से पढ़ना...

न जाने किस गली आ के बैठे हैं हम

जिधर देखा उधर ही लुटेरे हजार बैठे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad