नमस्कार दोस्तों में आपका दोस्त एक बार फिर आपकी समस्या लो लेकर आपके साथ आपके पास
तो चलिए बात करते हैं जियो सिम से कॉल न कर पाने की समस्या और समाधान की
दोस्तों 4G एक अलग तरह को technology है जिसमे फ़ोन का वोल्ट होना जरुरी है तभी 4G सिम बढ़िया तरीके से काम करता है अगर आपका फ़ोन वोल्ट सपोर्ट करता है तो सिर्फ एक ही परेशानी आ रही वो है this root is bus ये मोबाइल कम्पनीयो
की आपस की लड़ाई का नतीजा है पर 4.5 या कई बार 10 .12 बार लगातार फ़ोन करने से कॉल कनेक्ट हो जाती है ये समस्य कुछ एक दिन से थोड़ी राहत भरी भी दिख रही है
अब बात करे उन 4G मोबाइल की जिन पर वोल्ट नही मतलब वोल्ट सपोर्ट नही करता है मेरे बहोत सारे दोस्त आज भी सिर्फ जियो सिम से इंटरनेट ही चला रहे
तो दोस्तों इस समस्या का भी हल है बस थोड़ा सा आप मेहनत करे ध्यान से पढ़े और कॉल न कर पाने की समस्या से छुटकारा पाये
चलिये बताते हैं आपको क्या क्या करना है
1.आपको अपने मोबाइल में एक apps #jio4Gvoice डाऊनलोड करना है
मैं उसका डाउनलोड लिंक भी दे दूंगा नीचे.
2.apps डाउनलोड करने के बाद उसे खोले और जियो सिम से registered करे.
3.जब आपका aaps का registration हो जायेगा तो apps ऑनलाइन दिखाई पड़ेगा.
4 apps तभी काम करेगा जब आपका इंटरनेट चालू होगा क्यों की ये apps इंटरनेट से चलता है..
5 अगर आपका apps registered नही हो रहा तो आप अपने मोबाइल को near service center जाकर मोबाइल को फॉर्मेट मतलब साफ्टवेयर करवाए क्यों की कई लोगो के मोबाइल में ऐसी समस्या देखने को मिली है पुराना software होने की वजह से #jio4Gvoice काम नही कर रहा
यकीन मानिए दोस्तों बस इतना करे और आपकी समस्या कॉल न कर पाने की खत्म
तो दोस्तों मेरा ब्लॉग #technical aanu ji follow jarur kre नमस्कार
बहोत जल्द मिलूंगा नई जानकारी के साथ
अगर आपकी भी है कोई मोबाइल से जुडी समस्या तो commet बॉक्स में लिखे मैं आपके साथ हूँ
#jio4Gvoice लिंक बस क्लीक करे और डाउनलोड कर ले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें