Breaking

Post Top Ad

सोमवार, नवंबर 14

इस तरीके से .ऐसा करके बदले जा रहे 4 नही 4 लाख

नोट बंदी का असर.......
मोदी सरकार द्वारा 500-1000 पुराने नोटों की बंदी का एलान किए जाने के बाद और एक दिन में बैंक से 4000 रुपए के नोट बदलने की बात कुछ लोग गलत साबित करने में जुटे हुए है। दरअसल, देशमें 500 1000 रुपए के नोट बंद करने के आदेश के बाद एकाएक बेरोजगार हुए शहर के दिहाड़ी मजदूरों को नया रोजगार मिल गया है। यह रोजगार है लाइन में खड़े होकर नोट बदलवाने का।

मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए बकायदा उन्हें प्रति चार हजार रुपए पर 10 प्रतिशत तक कमीशन मिल रहा है। ऐसे में मजदूर भी लाइनों में चार-छह घंटे खड़े रहकर ही आराम से पूरे दिन की दिहाड़ी कमा रहे हैं। दरअसल शहर में कई बड़े उद्यमियों कारोबारियों ने अपने घरों में पड़े बेहिसाब 1000-500 के नोटों को बदलवाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इसी के चलते मजदूरों को यह नया काम मिला है।
आलम यह है कि प्रत्येक बैंक के बाहर 200 की भीड़ में करीब 50 से 60 दिहाड़ी मजदूरों को खड़ा किया जा रहा है। शनिवार को भी शहर के बैंकों में जबरदस्त भीड़ रही। इसके लिए बैंकों के बाहर नोट बदलवाने और रुपए जमा कराने के लिए लंबी कतारें लगी रही।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़े व्यापारी और कारोबारी अपने बड़े नोटों को खपाने की कवायद में जुटे हैं। वे 4000 हजार रुपए के नाेट बदलवाने के लिए एक बार के लिए इन मजदूरों को 10  से 15 प्रतिशत कमीशन यानी लगभग 400रुपए तक मजदूरी के रूप में दे रहे हैं। यह काम भी व्यापारी खुद अपनी निगरानी में या ठेकेदारों के माध्यम से करवा रहे हैं ताकि रकम डूबे नहीं।
इस काम में महिला मजदूर भी पीछे नहीं हैं। वह भी इस काम के लिए 200 रुपए से अधिक की मजदूरी ले रही हैं। तीन से चार बार अलग-अलग बैंकों में लाइन में लग वह 800 से 1000 रुपए तक कमा रही हैं। इतना ही नहीं कई मजदूर तो खाना भी लाइन में खड़े होकर ही खा रहे हैं। दरअसल, महिलाओं के लिए अलग से लाइन लगती है तो उसका फायदा यह भी उठा रही हैं।
एजेंट मांग रहे प्रति लाख 15 से 25 प्रतिशत कमीशन
500और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से शहर में नोट बदलवाने का बड़ा कारोबार भी शुरू हो चुका है। इसके लिए कई लोग कमीशन एजेंट बन प्रति लाख के हिसाब से मोटा कमीशन भी ले रहे हैं। स्थिति यह है कि इसके लिए भी रेट तय हो रही है। एजेंट एक लाख रुपए एक्सचेंज करवाने के बदले 15 से 25 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं।

अब सरकार से निवेदन है कि इस गंभीर और विषम परिस्थिति पर ध्यान जरूर दे क्यों की अगर ऐसा होता रहा तो  न जाने कितना कला धन बिना कुछ किया बदला जा चूका होगा और इसका आने वाले समय में सरकार को परेशानी में खड़ा कर सकता है क्यों की काला धन  बाहर लाने वाला जो कदम सरकार ने उठाया है वो पर्दारसी नही रह जायेगा

अगर गम बात करे अफवाहों की तो लोग तो ये भी कह रहे की कुछ बैंक कर्मचारी नोट बंदी का असर.......
मोदी सरकार द्वारा 500-1000 पुराने नोटों की बंदी का एलान किए जाने के बाद और एक दिन में बैंक से 4000 रुपए के नोट बदलने की बात कुछ लोग गलत साबित करने में जुटे हुए है। दरअसल, देशमें 500 1000 रुपए के नोट बंद करने के आदेश के बाद एकाएक बेरोजगार हुए शहर के दिहाड़ी मजदूरों को नया रोजगार मिल गया है। यह रोजगार है लाइन में खड़े होकर नोट बदलवाने का।
मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए बकायदा उन्हें प्रति चार हजार रुपए पर 10 प्रतिशत तक कमीशन मिल रहा है। ऐसे में मजदूर भी लाइनों में चार-छह घंटे खड़े रहकर ही आराम से पूरे दिन की दिहाड़ी कमा रहे हैं। दरअसल शहर में कई बड़े उद्यमियों कारोबारियों ने अपने घरों में पड़े बेहिसाब 1000-500 के नोटों को बदलवाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इसी के चलते मजदूरों को यह नया काम मिला है।
आलम यह है कि प्रत्येक बैंक के बाहर 200 की भीड़ में करीब 50 से 60 दिहाड़ी मजदूरों को खड़ा किया जा रहा है। शनिवार को भी शहर के बैंकों में जबरदस्त भीड़ रही। इसके लिए बैंकों के बाहर नोट बदलवाने और रुपए जमा कराने के लिए लंबी कतारें लगी रही।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़े व्यापारी और कारोबारी अपने बड़े नोटों को खपाने की कवायद में जुटे हैं। वे 4000 हजार रुपए के नाेट बदलवाने के लिए एक बार के लिए इन मजदूरों को 10  से 15 प्रतिशत कमीशन यानी लगभग 400रुपए तक मजदूरी के रूप में दे रहे हैं। यह काम भी व्यापारी खुद अपनी निगरानी में या ठेकेदारों के माध्यम से करवा रहे हैं ताकि रकम डूबे नहीं।
इस काम में महिला मजदूर भी पीछे नहीं हैं। वह भी इस काम के लिए 200 रुपए से अधिक की मजदूरी ले रही हैं। तीन से चार बार अलग-अलग बैंकों में लाइन में लग वह 800 से 1000 रुपए तक कमा रही हैं। इतना ही नहीं कई मजदूर तो खाना भी लाइन में खड़े होकर ही खा रहे हैं। दरअसल, महिलाओं के लिए अलग से लाइन लगती है तो उसका फायदा यह भी उठा रही हैं।
एजेंट मांग रहे प्रति लाख 15 से 25 प्रतिशत कमीशन
500और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से शहर में नोट बदलवाने का बड़ा कारोबार भी शुरू हो चुका है। इसके लिए कई लोग कमीशन एजेंट बन प्रति लाख के हिसाब से मोटा कमीशन भी ले रहे हैं। स्थिति यह है कि इसके लिए भी रेट तय हो रही है। एजेंट एक लाख रुपए एक्सचेंज करवाने के बदले 15 से 25 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं।

अब सरकार से निवेदन है कि इस गंभीर और विषम परिस्थिति पर ध्यान जरूर दे क्यों की अगर ऐसा होता रहा तो  न जाने कितना कला धन बिना कुछ किया बदला जा चूका होगा और इसका आने वाले समय में सरकार को परेशानी में खड़ा कर सकता है क्यों की काला धन  बाहर लाने वाला जो कदम सरकार ने उठाया है वो पर्दारसी नही रह जायेगा

अगर गम बात करे अफवाहों की तो लोग तो ये भी कह रहे की कुछ बैंक कर्मचारी  20 30 id कार्ड लेकर  बैंक जाते हैं और कुछ लोगो का धन भारी तादात में बदल रहे  इस पर सरकार को ध्यान भी देना चाहिए id कार्ड लेकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad