Breaking

Post Top Ad

बुधवार, जुलाई 5

स्मार्टफोन बैटरी से संबंधित यह बड़ी अफवाहें, यह है सच्चाई

मोबाईल फोन का चलन काफी बढ़ गया है पर आज भी लोगों के मन में मोबाईल फोन की बैटरी को लेकर कई भ्रम रहते है कुछ लोग सोचते है कि फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल नही करना चाहिए सच्चाई यह है कि अगर आप कोई खराब थर्ड पार्टी जार्चर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग कर सकते है
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढाये
google search

कुछ लोग सोचते है कि दूसरे ब्रांड्स के चार्जर्स के उपयोग से बैटरी खराब होती है जबकि सच्चाई यह है कि दूसरे ब्रांड्स के चार्जर सही तरह से काम करते है लेकिन नकली चार्जर बैटरी की हालत खराब कर सकते है इसलिए नकली चार्जर्स से दूर रहना चाहिए। कभी भी सस्ते नकली चार्जर नहीं खरीदना चाहिए आप किसी दूसरे ब्रांड्स के चार्जर्स खरीद सकते है

फोन को करें स्विच ऑफ 
कुछ लोग अपने मोबाईल फोन को कभी भी स्विच ऑफ नहीं करते जबकि आपके फोन को भी आराम चाहिए बैटरी लाईफ बढ़ाने के लिए आपको समय-समय पर फोन को ऑफ कर देना चाहिए एक्सपर्ट मानते है कि कम से कम सप्ताह में एक बार तो आपने मोबाईल फोन को जरूर स्विच ऑफ जरूर करना चाहिए रीबूट से आप अपनी बैटरी लाईफ को रीस्टोर कर सकते हैं

रात को चार्जिंग
कुछ लोग पूरी रात फोन चार्ज पर लगाने से इसलिए परहेज करते है, क्योंकि इससे उन्हे फोन की बैटरी को नुकसान पहुचाने का डर लगा रहता है जबकि सच्चाई यह है कि जब एक बार स्मार्टफोन की बैटरी फुल हो जाती है तो यह अपने आप चार्जिंग बंद कर देता है चार्ज होने के बाद बैटरी इस्तेमाल में ही नहीं आती इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपने फोन का रोजाना रात को चार्ज होने के लिए लगाकर छोड़े

बैटरी को खाली करें या नहीं
कई लोगों का मानना है कि जब तक फोन पूरी तरह स्विच आॅफ न हो जाए जब तक उसे चार्ज न करें सच्चाई यह है कि फोन को रोजाना चार्ज करना उसे समय-समय पर डीप-चार्ज करने से बेहतर है अगर बार-बार फोन की बैटरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है तो वह अनस्टेबल हो जाती है बैटरी के तय चार्ज साइकल होते हैं और जब बैटरी पूरी खत्म होती है उसका एक साइकल खत्म हो जाता है

हैंडसेट को न लटकाएं
जरूरत से ज्यादा करंट आपके गैजेट को हमेशा के लिए खराब कर सकता है आपको अपने हैंडसेट को पावर आउटलेट से वायर के जरिए नहीं लटकाना चाहिए ऐसा करने से आपके फोन का पावर कनेक्टर खराब हो सकता है अगर आप अपने मोबाईल फोन को 40 से 80 फीसदी तक चार्ज रखेंगे तो आपकी बैटरी की लाईफ ज्यादा रहेगी

हीट से बैटरी पर असर
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढाये
google image
यह सच है कि हीट से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है लिथियम आयन बैटरियां गर्म होती है और चार्ज होते वक्त वे और भी गर्म हो जाती है ठंडे मौसम से भी फोन की लाईफ पर बुरा प्रभाव पड़ता है ठंडी बैटरी और भी ज्यादा जल्दी खराब होती है अगर आप फोन को कंपनी द्वारा तय किए गये तापमान पर रखें तो फोन ठीक रहता है

खास बातों का रखे ध्यान
अगर आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है तो सबसे पहले चेक करें कि कही बैटरी खराब तो नहीं हो गई बैटरी को फाने से अलग करें और समतल जमीन पर घुमाएं यदि बैटरी आसानी से घूम जाती है तो समझिए बैटरी कहीं से फूल गई है यानी बैटरी बदलने का समय आ गया है स्मार्टफोन और टैबलेट्स के चार्जर्स को शेयर करने से बचें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad