गधे तो TRP देने वाले पहले युवा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
गधो के आ गये अच्छे दिन.... चुनावी मौसम में गधो की भी अच्छे दी आ गये है,संयोग तो देखिये माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने जिन गधो को आधार मानकर बड बोला पन दिखाया वही गधा आज फेमस हो गया सियासत में सायद यह पहला मौका है जब गधे को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सफाई दे रहे है ऐसा लगता है की गधा राजनीतिक बयानबाज़ी के केंद्र में है एक जानवर किसी चुनाव में इतना फेमस हो जायेगा किसी ने सोचा भी ना होगा CM उतर प्रदेश अखिलेश यादव ने श्री अमिताभ बच्चन जी से कहा है की वो गधो का प्रचार ना करे दस्ता क्या UP में जंगल राज आ गया है उत्तर प्रदेश की की राजनीति का क्या यह गधा कांड है जिसने UP के साथ गुजरात के सियासत में भी उबाल ला दिया है इस बार उत्तर प्रदेश में गधा तुरुप का इक्का और घोड़ा चिड़ी की दुक्का साबित हुआ है परिणाम कुछ भी हो पर इस बार चुनाव में गधे की TRP ज्यादा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें