Breaking

Post Top Ad

गुरुवार, मार्च 30

जियो यूज़र के लिए अब तक की सबसे ज़रुरी जानकारी

अगर आप भी हैं जियो यूजर तो ये जरुर देखे
reliance jio
रिलायंस जियो हैप्पी न्यू आफर 31 मार्च से खत्म होने वाले हैं और 1 अप्रैल से जियो के यूजर्स को हर महीने अपने प्लान को एक्टीवेट रखने के लिए पैसे देने होंगे, लेकिन जियो यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या ये है कि जियो का बैलेंस कैसे और किन नबंरों से चेक होंगे. आपको बता दें कि इसके दो तरीके हैं. पहला तरीका ये कि यूजर माई जियो एप पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं और दूसरा तरीका ये है कि यूजर यूएसएसडी कोड के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं. यूएसएसडी कोड के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
https://viralindia1.blogspot.in
reliance jio
 .

1. जियो मेन बैलेंस: *333# या *367#2. जियो एसएमएस बैलेंस: *367*2#3. जियो GPRS या इंटरनेट बैलेंस: *333*1*3*#4. कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करें: *333*3*1*2#5. अपना रिलायंस जियो नंबर जानें: *1#6. स्पेशल डिस्काउंट ऑफर: *789#7. स्क्रैच कार्ड से रिचार्ज करने के लिए: *368# या *305*<14 डिजिट पिन>#8. जियो कस्टमर केयर: *333 या *3699. लोकल कॉल मिनट्स बैलेंस: *367*2#10. मिस्ड कॉल अलर्ट लगाएं: *333*3*2*1#11. मिस्ड कॉल अलर्ट हटाएं: *333*3*2*2#12. कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें: *333*3*1*1#


इसके अलावा यूजर मैसेज में जाकर MBAL लिखकर 55333 पर भेज दें या फिर 199 पर कॉल करके सभी प्रकार के बैलेंस पता कर सकते हैं. जैसा की हम सभी जानते है कि जियो की कॉलिंग और एसएमएस सर्विस अनलिमिटेड है. ऐसे में यूजर को डाटा बैलेंस के अलावा कोई भी बैलेंस चेक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.


जियो यूजर के सबसे बड़ी खबर विडियो देखे>>>>>     विडियो




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad