आज प्रदेश का मुख्यमंत्री केवल कुर्सी के लालच में झूठ के उपर झूठ बोल रहे है
१ -u.p के ही इलाहाबाद सहर मे खुद मुख्यमंत्री जी के रैली में माननीय की पत्नी से बदसलूकी की जाती है और वो भईया से शिकायत करने की धमकी देती है जहा खुद सरकार सैफ नहीं है वह आम महिला ये कहा सुरक्षित होगी
२ -दिनांक २३/०२/२०१७ को मेन रोड पैर एक बारात को लूट लिया जाता है और १०० no.डायल करने के एक
घंटे बाद पुलिस पहुचती है और मुख्यमंत्री जी कहते है अमेरिका के तर्ज पे ये
सुविधा लागु की गयी है
३- माननीय मुख्यमंत्री के गृह जन पद इटावा में जसवंत नगर थाना क्षेत्र में १० वर्ष की लड़की और उसकी नानी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी जाती है और काम बोलता है
४-दिनांक २३/१२/१७ को सपा के प्रत्याशी द्वारा दिन दाहड़े बसपा प्रत्याशी के भांजे का मर्डर हो जाता है पर काम बोलता है
5 साल में ६०० दंगे होते है मुजफ़र नगर में दंगा दादरी -इखलाख दंगा और इसके अलावा प्रदेश में न जाने कितने रेप दंगे ,और लूटपाट हुए पर उत्तर प्रदेश में तो सिर्फ और सिर्फ काम बोलता है
ये भी पढे हम उत्तर प्रदेश वासी नही करेंगे बीजेपी का सपोर्ट...... मेरा अनुभव
ये भी पढे हम उत्तर प्रदेश वासी नही करेंगे बीजेपी का सपोर्ट...... मेरा अनुभव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें