Breaking

Post Top Ad

गुरुवार, जनवरी 26

समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र या चुनावी धोखा

समाजवादी पार्टी


अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया.
सपा के चुनावी घोषणा पत्र की अहम बातें...


१ - करोड़ लोगों को हजार रुपये मासिक पेंशन ...पिछली बार बेरिजगारी भत्ता सिर्फ एक धोखा


२ - स्मार्टफोन देने का वादा ...............



३ -अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास योजना-गरीबी महिलाओं को प्रेशर कुकर देने का वादा


४ -मज़दूरों को रियायत दर पर मिड-डे मील-पूर्वांचल में स्किल डेवलेपमेंट बनाने का वादा, स्टार्ट-अप योजना


५ -वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा-महिलाओं का रोडवेज में आधा कराया लगेगा


६ -पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस की सुविधा, 108 की सेवा-गांव में एंबुलेंस के साथ पहुंचेगा डॉक्टर


७ -कुपोषित बच्चों को 1 किलो घी, 1 किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा


8 -शहर की तरह गांव में भी 24 घंटे बिजली


-समाजवादी किसान कोष बनाएंगे- ज़िला मुख्यालय फोर-लेन से जोड़ेंगे






समाजवादी पार्टी





९ - तह सील स्तर पर एसेंबली बाजार बनाने का काम.- संविदा कर्माचारियों की समस्याओं का समाधान.



१० - कमजोर बच्चों, ग़रीब बच्चों को एक लीटर घी, एक किलो मिल्क पाउडर.






११ - शहर की तरह गांवों में 24 घंटे बिजली.- ग्रीन फिल्ड टाउन शिप का निर्माण होगा






माननीय मुख्यमंत्री जी पिछले चुवाओ में बेरोजगारी भत्ते का वादा तो आप पूरा न कर सके अब फिर वही लालच अपने जो भी वादे अपने घोषणा पात्र में किए हैं ये तो पिछले ५ सालों में आपको कर लेना था मेरा सिर्फ इतना ही कहना है की अगर आप रोज़गार उपलब्ध करवा दे तो सायद इस सब की किसी को जरूरत ही न पड़े


बाकी साहब जनता तो खुद समझ दार है









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad