Breaking

Post Top Ad

शनिवार, दिसंबर 10

बोडाफोन एक और धमाल करने वाले प्लान के साथ ..

राजनीती में मोदी जी  ...  कूटनीति में कांग्रेस ......  भारत  को  cashless  बनाने की एक नई पहल 


सबसे बड़ी ब्रेकिंग् न्यूज़  सभी टेलिकॉम कंपनियों में जियो की दहसत ..

हर दिन एक नया प्लान कभी फ्री तो कभी रेट कटर तो तो कभी कुछ और 

रिलायंसओर से मुफ्त वायस व डेटा सेवाओं की अपनी पेशकश को आगे बढाए जाने के बीच एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन ग्राहकों को रिक्षाने के लिए रोजाना नए-नए प्लान का ऐलान कर रहा है। रिलायंस जियो के अनलिमिटेड वॉ‍इस कॉल और एयरटेल और आइडिया जैसी दूसरी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के विभिन्‍न ऑफर से मुकाबल करने के लिए अब वोडाफोन ने भी अपना खास प्‍लान पेश किया है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी के इस ऑफर के तहत प्रीपेड कस्‍टमर्स देश भर में अनलिमिटेड वॉ‍इस कॉल कर सकेंगे। वोडाफोन ने शुक्रवार को जो प्‍लान पेश किया उसके तहत कोई भी प्रीपेड कस्‍टमर 144 रुपये से ज्‍यादा के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकेगा। इसके साथ ही वोडाफोन नेटवर्क पर रोमिंग फ्री होगी और 50 एमबी डेटा भी मुफ्त में मिलेगा।राजनीती हर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad