आईपीएल 2025 के इस सीजन में अगर किसी बल्लेबाज़ ने लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, तो वो हैं गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन। पहले ही मैच से लय में दिख रहे सुदर्शन ने न केवल रन बनाए, बल्कि उन्हें तेज़ रफ्तार से जोड़ा भी। इसका बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में, जहां उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा और टीम को शानदार जीत दिलाई।
शानदार शतक से दिलाई जीत
बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ ने इस सीजन में पहले ही 5 अर्धशतक जड़ दिए थे और दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने उसी लय को बरकरार रखा। मगर इस बार सुदर्शन ने सिर्फ अर्धशतक तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे शतक में तब्दील कर टीम को जीत की दहलीज़ पार कराई। उन्होंने आखिरी ओवर से पहले ही छक्का जड़कर न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि उसी के साथ गुजरात को रोमांचक जीत भी दिला दी।
शतक से चूके कप्तान गिल
हालांकि इस मुकाबले में एक छोटा-सा झटका कप्तान शुभमन गिल को भी लगा। गिल भी शानदार लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 93 रन पर नाबाद थे। लेकिन जैसे-जैसे लक्ष्य नजदीक आता गया, गिल के पास शतक बनाने का मौका भी सिमटता गया।
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर साई सुदर्शन ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया, उस वक्त गुजरात को जीत के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे और 16 गेंदें बची थीं, जबकि गिल को शतक के लिए अभी 15 रन और चाहिए थे।
रणनीतिक उलझन और टीम की प्राथमिकता
19वें ओवर में गिल ने 1 रन लिया, तब टीम को 3 रन चाहिए थे और उन्हें 8 रन। अगर सुदर्शन उस ओवर को स्ट्राइक पर रहकर पूरा कर देते, तो गिल के पास अंतिम ओवर में दो चौके लगाकर शतक पूरा करने का मौका होता। मगर सुदर्शन ने एक रन लेकर गिल को फिर से स्ट्राइक दे दी। दुर्भाग्यवश गिल चौका नहीं लगा सके और 93 रन पर नाबाद लौटे। अंत में सुदर्शन ने एक और छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया और 108 रन पर नाबाद रहे।
टीम व जीत सर्वोपरि
इस मैच में जहां सुदर्शन ने अपने बल्लेबाज़ी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं गिल की पारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण रही, भले ही वो शतक से चूक गए। टीम की जीत को प्राथमिकता देते हुए गिल ने मैच को वहीं खत्म करना बेहतर समझा, जो कप्तान के तौर पर उनके मैच-रीडिंग और आत्मसंयम को दर्शाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें