इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पूरे 11 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी बार पंजाब की टीम 2014 में प्लेऑफ में पहुंची थी और अब 2025 में, नए जोश और नए नेतृत्व के साथ वह फिर से खिताब की दौड़ में शामिल हो गई है।इस बार टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा, जो खुद भी शानदार फॉर्म में है। यह मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान – न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
अर्शदीप सिंह की फैंस से भावुक अपील
इस ऐतिहासिक मौके पर पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने फैंस से खास अपील की है कि वे बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचें और टीम को समर्थन दें। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा:
“आप पंजाबी नहीं हैं फिर भी पंजाब को सपोर्ट कर रही हैं. बहुत लोग हैं जो पंजाब से हैं, लेकिन फिर भी किसी और टीम को सपोर्ट करते हैं. मैं चाहूंगा कि लोग अपने राज्य, अपनी टीम को सपोर्ट करें और बड़ी संख्या में स्टेडियम आएं।”
अर्शदीप की यह बात पंजाब के उन फैंस तक पहुंची है जो शायद अब तक टीम के प्रदर्शन से निराश होकर दूरी बनाए हुए थे।
RCB की चुनौती – विराट कोहली की अगुवाई में जबरदस्त प्रदर्शन
RCB का इस सीजन का सफर भी बेहद मजबूत रहा है। खास बात यह है कि टीम ने अपने सभी 7 बाहर के मैच जीत कर एक खास रिकॉर्ड बनाया है। विराट कोहली की मौजूदगी ने टीम के आत्मविश्वास और फैन फॉलोइंग दोनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। ऐसे में पंजाब के घरेलू मैदान पर भी RCB के फैंस की संख्या ज्यादा दिख सकती है, जो मेज़बान टीम के लिए दबाव का कारण बन सकती है।
दोनों टीमों को पहली ट्रॉफी का इंतजार
अब तक IPL के इतिहास में न पंजाब किंग्स और न RCB कोई भी खिताब जीत पाई है। यही वजह है कि यह मुकाबला सिर्फ एक सेमीफाइनल नहीं, बल्कि सम्मान और सपनों की लड़ाई बन गया है।
अगर पंजाब जीतता है, तो वह 2014 के बाद पहली बार फाइनल में खेलेगा। वहीं RCB भी 2016 के बाद फाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रही है।
पंजाब के फैंस पर सबकी नजरें
अब सवाल यह है कि क्या अर्शदीप की अपील का असर होगा? क्या पंजाब के फैंस स्टेडियम को भर देंगे और टीम को वह समर्थन देंगे जिसकी उसे सबसे ज़्यादा ज़रूरत है? या फिर RCB की जबरदस्त फैन फॉलोइंग एक बार फिर विपक्षी मैदान पर भी हावी रहेगी?
जो भी हो, इतना तय है कि PBKS और RCB के बीच यह भिड़ंत IPL 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें