Pages

रविवार, मई 21

बड़ी खुशखबरी .सभी मोबाइलों का बाप आई फ़ोन अब सिर्फ 147 रुपये में जल्द हो रहा भारत में लाँच

IPHONE 
इसी महीने से भारत में बना  iPhone मिलना शुरू हो जाएगा  दूसरी सबसे बड़ी बात ये है की ये फ़ोन आप सिर्फ 147 रूपए देकर ले सकते हैं वैसे तो इसकी असली कीमत 27200 रुपया बताई जा रही है फिलहाल ट्रायल रन पर ये बिक्री की जा रही है  पर ये फ़ोन आप सिर्फ 142 रुपये रोजाना देकर भी खरीद सकते हैं.
भारत में मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत करने के बाद एप्पल ने यहां पर भारत के  बने आई फ़ोन की बिक्री  शुरू करने जा रहा है  फिलहाल ट्रायल रन पर ये बिक्री की जा रही है  मध्यवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए  अप्पेल ने इस फ़ोन को मासिक किस्तों में देने का  फैसला किया है उम्मीद है इसी या अगले  महीने ये  फ़ोन अमजोन  और कुछ चुनिंदा स्टोर्स पर ही मिलेंगी  में मिलने लगेगा  अगर  हम फ़ोन के  स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस फ़ोन में  12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। फोन में 4.7 इंच की रेटिना एचडी 3डी टच डिस्प्ले है। फोन iOS 10 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में A10 फ्यूजन चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1960 mAh की बैटरी है फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है
I PHONE 8
I PHONE 

 सूत्रों के मुताबिक कि बेंगलुरु में आईफोन एसई की मैन्‍युफैक्‍चरिंग अप्रैल से शुरू हो गई थी, ये यूनिट एप्‍पल की मैन्‍युफैक्‍चरिंग पार्टनर विस्‍ट्रोन कॉर्प ने एसेंबल की हैं. बता दें कि देश के कुछ चुनिंदा स्‍टोर्स पर यह  फोन मिलना शुरू भी हो गया है,  अगर आपके पास है इस से बेहरत जानकारी तो कमेंट में जरुर दे और हमे  #VIRALINDIA1# को फॉलो जरुर करे बेहतर जानकारी के लिए .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें