5 साल बाद एक्सन में दिखी उत्तर प्रदश पुलिस पॉवर या नए मुख्यमंत्री की दहसत
 |
upp
5 साल तक गहरी नीद में सोने वाली पुलिस अचानक जग सा गई पिछले २४ घंटे उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 साल का काम एक साथ एक दिन में कर डाला मेरठ पुलिस ने २४ घंटे में तमाम संधिग्ध जगह पर चेकिंग की और कानून व्यावास्था के साथ काम किया तमाम निष्क्रिय पुलिस वाले लाइन हजीरे किया गये सुनने में यहाँ तक आ रहा है की उत्तर प्रदश मे न्यू डीजीपी की नियुक्ति भी जल्द होने वाली है क्यों की कानून व्यवस्थ की बात करे तो पुराने डीजीपी सैयद वाजिद अहमद ने सिर्फ राजनेताओ की तरह ही कानून को ढीला और लचर रहा सूत्रों की बात करे तो तो उत्तर प्रदेश में श्रीकांत मिश्र जी जल्दी ही न्यू डीजीपी का पदभार संभाल सकते हैं और सच तो यही है की अगर कानून व्यवस्थ सही करना है तो कुछ बदलाव की जरूरत भी है वैसे तो सपथ ग्रहण के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस अपने अंदाज़ में काम कर रही मेरठ में ५० से ज्यादा पुलिस की सिपाही लाइन हाजिर किये गए और तमाम जगह मंदिर और मस्जिद दिन भर कानून की नजरो में रहा मगर 5 साल तक सरकार की रोटी तोड़ने वाले भ्रस्ता पुलिस अधिकारियो को बदलना जरुरी भी है जो सिर्फ राज नेताओ की भासा समझते थे थे
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें