सवाल वही का वही कौन होग उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री...
वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग चुकी है..और इस नाम पर मोहर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जी ने लगाई है इसमें कोई शक नही हलाकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोसना आज शाम तक हो भी जानी चाहिए विधायक की बैठक के बाद .
ये तो सभी जानते हैं की इस समय पुरे देश की निगारे उत्तर प्रदेश की राजनीती पर है की कौन होना उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री
सब की निगाहे इस पर ही लगी हैं तमाम कयाश और हर अगल अलग तरह के विचार विमर्च आपको देखने को मिल रहे चाहे वोचाय की दुकान हो या हॉस्पिटल सभी जानना चाहते है की आखिर उत्तेर प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा किसके हांथो में होगी सत्ता की बागडोर
सब की निगाहे इस पर ही लगी हैं तमाम कयाश और हर अगल अलग तरह के विचार विमर्च आपको देखने को मिल रहे चाहे वोचाय की दुकान हो या हॉस्पिटल सभी जानना चाहते है की आखिर उत्तेर प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा किसके हांथो में होगी सत्ता की बागडोर
फिर अचंभित कर सकते हैं नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी |
वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई बड़े चेहरे है मुख्यमंत्री पद की दौड़ में जिनमे सबसे ऊपर राजनाथ सिंह जी हैं मगर मिडिया के सामने उन्होंने खुद ही बोल दिया की ये फालतू सवाल हैं की मैं उत्तर पदेश का मुख्यमंती बनुगा . दूसरा सबसे बड़ा चेहरा है योगी आदित्य नाथ मगर २०१९ को देखते हुए मोदी जी उन्हें सायद दूर ही रखे क्यों की योगी जी एक हिन्दू वादी चेहरे के रूप में जाने जाते हैं केशव प्रसाद मौर्या मनोज सिन्हा सतीश महाना मगर उत्तराखंड गुजरात और महराष्ट्र में जिस तरह मोदी जी और अमित शाह जी ने नए चेहते मुख्यमंत्री के नए चेहरे ले कर आये हैं मोदी जी उत्तर प्रदेश में भी अचंभित कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें