मदरसा हमेशा अल्पसंख्यक विरोधी का आरोप झेलने वाली सरकार ने दी मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मिल का तोहफा।।। उत्तर प्रदेश चुनाव का असर अब साफ़ दिख रहा है नकवी जी ने कहा ये कहना गलत होगा की मदरसे भारत का हिस्सा नही है पर मुझे तो लगता है उत्तर प्रदेश के साथ चार और प्रदेश हो रहे चुनाव की वजह ही इस फैसले की वजह हो सकती है अब देखना ये होगा की उत्तर प्रदेश में बसपा और समाजवादी पार्टी का वोट काटने क्या सरकार का ये मुद्दा काम आएगा मैं तो वैसे एक वोटर होने की वजह से ही कहूंगा की मिड डे मिल तो आप बंद ही कर दे तो अच्छा।।। क्यों की उसने पढाई तो होती ही नही कभी ग्राउंड रिपोर्ट बनवा कर देखे एक बार सरकार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें